Hindi Shayari Sorry Shayari - Shayari In Hindi 2020
Sorry Shayari
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
![]() |
Hindi Shayari Sorry Shayari - Shayari In Hindi 2020 |
Sorry Shayari
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
Sorry Shayari
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
Sorry Shayari
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
Sorry Shayari
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
Sorry Shayari
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!
Sorry Shayari
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।
Sorry Shayari
भूल से कोई भूल हो गई तो
भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमे ना भूल जाना।
Sorry Shayari
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
Sorry Shayari
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
Visit Other Site - Guidehindi
Jordar
जवाब देंहटाएंटिप्पणी पोस्ट करें